प्रशिक्षण होम योजनायें



उच्च तकनीकी ज्ञान प्रदान करने, अन्तर्राज्यीय भ्रमण, दक्षता विकास, प्रदर्शनी और सेमिनारों के लिए मत्स्य पालको/मछुआरों के प्रशिक्षण/भ्रमण पर कुल कोष का दो प्रतिशत तक व्यय:- 

1- प्रशिक्षणार्थीयो का चयनः-

प्रशिक्षण के इच्छुक आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन जनपदीय मत्स्य अधिकारी के कार्यालय में किया जाएगा तथा जनपदीय मत्स्य अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण हेतु प्रस्ताव मत्स्य निदेशालय, उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया जायेगा.

2- प्रशिक्षण के प्रकार:-

  • प्रशिक्षण राष्ट्रीय मत्स्यिकी विकास बोर्ड के मानक के अनुसार प्रकार के होंगे:-

(अ) एकदिवसीय वर्कशॉप/कॉन्फ्रेंस:- राष्ट्रीय मत्स्यिकी विकास बोर्ड की नवीनतम दर से मदवार निम्नानुसार निर्धारित है-

क्र०सं० इकाई लागत के घटक धनराशि रू0 में (अधिकतम सीमा)
1 उदघाटन / सत्र प्रारंभ व्यय (बैनर, बुके, फोटो इत्यादि) 1,000
2 कार्यशाला स्थल का किराया (अधिकतम रू0 5,000 एक पूर्ण दिवस के लिए ) 5,000
3 वर्कशॉप / कार्यशाला किट (फ़ोल्डर पैड, पेन, संदर्भ सामग्री इत्यादि) रु0 100/- प्रति प्रतिभागी की दर से
4 रिसोर्स पर्सन के लिए मानदेय (आनारेरयम) तीन सत्र के लिए रु0 750/- प्रति व्यक्ति
5 लंच एवं रिफ्रेशमेंट रू0 300/- प्रति व्यक्ति दर
6 विविध 2,000

(ब) त्रिदिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम:- राष्ट्रीय मत्स्यिकी विकास बोर्ड की नवीनतम दर से मदवार निम्नानुसार निर्धारित है-

क्र०सं० इकाई लागत के घटक धनराशि रू0 में (अधिकतम सीमा)
1 दैनिक भत्ता (डी0 ए0) रू0 300/- प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रतिदिन की दर से
2 यात्रा भत्ता (टी0 ए0) इन-हाउस ट्रेनिग रू0 200/- प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से आने जाने हेतु
3 एकोमोडेशन रू0 600/- प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रतिदिन की दर से तीन दिन के लिए
4 रिसोर्स पर्सन के लिए मानदेय (आनारेरयम) पाँच सत्र व तीन दिन के लिए रु0 750/- प्रति व्यक्ति प्रति सत्र की दर से
5 प्रशिक्षण समग्री स्टेशनरी का विवरण रू0 250/- प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रति कार्यक्रम
6 प्रशिक्षणार्थीयो के लिए लंच, चाय, स्नैक्स रू0 300/- प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रति दिन
7 डेमोंसट्रेशन फ़ील्ड विजिट रू0 300/- प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रति कार्यक्रम की दर से
8 विविध 2,000

(ब 1) त्रिदिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम:- राष्ट्रीय मत्स्यिकी विकास बोर्ड की नवीनतम दर से मदवार निम्नानुसार निर्धारित है-

क्र०सं० इकाई लागत के घटक धनराशि रू0 में (अधिकतम सीमा)
1 दैनिक भत्ता (डी0 ए0) रू0 300/- प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रतिदिन की दर से
2 यात्रा भत्ता (टी0 ए0) इन-हाउस ट्रेनिग रू0 300/- प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से आने जाने हेतु
3 रिसोर्स पर्सन के लिए मानदेय (आनारेरयम) तीन दिन व पाँच सत्र के लिए रु0 750/- प्रति व्यक्ति प्रति सत्र की दर से
4 प्रशिक्षण समग्री स्टेशनरी का विवरण रू0 250/- प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रति कार्यक्रम
5 प्रशिक्षणार्थीयो के लिए लंच, चाय, स्नैक्स रू0 300/- प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रति दिन
6 डेमोंसट्रेशन फ़ील्ड विजिट रू0 300/- प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रति कार्यक्रम की दर से
7 विविध 2,000

(ब 1) पाँच दिवसीय एक्स्पोज़र विजिट:- राष्ट्रीय मत्स्यिकी विकास बोर्ड की नवीनतम दर से मदवार निम्नानुसार निर्धारित है-

क्र०सं० इकाई लागत के घटक धनराशि रू0 में (अधिकतम सीमा)
1 दैनिक भत्ता (डी0 ए0) (चार दिन की अनुमानित यात्रा अवधि को सम्मलित करते हुए(रू0 300*9 = रू0 2700/-) रू0 300/- प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रतिदिन(यात्रा प्रारंभ से अंत तक वास्तविक दिनो की संख्या के आधार पर)
2 यात्रा भत्ता (टी0 ए0) आने जाने हेतु वास्तविक आवागमन किराया स्लीपर क्लास अधिकतम रु0 2000/- प्रति व्यक्ति
3 एकोमोडेशन: अधिकतम रु0 600/- प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रतिदिन की दर से (इन-हाउस ट्रेनिग) (रु0 600*5 = रु0 3000/-) रू0 600/- प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रतिदिन
4 स्टेशनरी रु0 100/- प्रति प्रशिक्षणार्थी
5 प्रशिक्षणार्थीयो एवं साथी अधिकारीयों के लिए लंच, चाय, स्नैक्स रू0 300/- प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रति दिन
6 विविध 2,000

प्रशिक्षण स्थल/ संस्था का निर्धारण निदेशक मत्स्य, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्धारित किया जायेगा